नये बोर्ड गठन से महिलाओं की अपेक्षाएं

फोटो विजय के फोल्डर में रिनेम है.संवाददाता, देवघर देवघर नगर निगम चुनाव के बाद नये बोर्ड का गठन होना निश्चित है. नये निगम बोर्ड गठन को लेकर शहरवासियों ने अभी से ही विकास का कयास लगाना शुरू कर दिया है. लोगों की अपेक्षाएं काफी प्रबल हो गयी है. लोग मानने लगे हैं कि नये बोर्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 7:04 PM

फोटो विजय के फोल्डर में रिनेम है.संवाददाता, देवघर देवघर नगर निगम चुनाव के बाद नये बोर्ड का गठन होना निश्चित है. नये निगम बोर्ड गठन को लेकर शहरवासियों ने अभी से ही विकास का कयास लगाना शुरू कर दिया है. लोगों की अपेक्षाएं काफी प्रबल हो गयी है. लोग मानने लगे हैं कि नये बोर्ड गठन से शहर का विकास होने के साथ-साथ आमलोगों को बुनियादी सुविधाएं मिलेगी. बुनियादी जरूरतों के नाम पर व्याप्त कमियां दूर होगी. नये बोर्ड गठन को लेकर महिलाओं की अपेक्षाएं क्या है. इससे जानने के लिए प्रभात खबर ने शहर की महिलाओं एवं छात्रा से बात की. प्रस्तुत है अंश…’नगर निगम से काफी अपेक्षा है. निगम का नया बोर्ड शहर के आमलोगों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करें. खास कर महिलाएं बेखौफ होकर कहीं भी आ जा सके. पेयजल सहित बुनियादी सुविधा सहज उपलब्ध हो, पार्किंग की सुविधा एवं बच्चों के लिए खेल मैदान हो.’- लक्ष्मी देवी, गृहिणी.’पिछले पांच वर्षों में कुछ खास इंप्रूवमेंट नहीं हुआ. नये बोर्ड से अपेक्षा है कि यहां की जर्जर सड़क सुधरे, शहर के हर हिस्सों में नियमित साफ -सफाई हो. महिलाएं एवं लड़कियों की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष रूप से बोर्ड फोकस करे.’- ममता डोकानियां, गृहिणी.’नये बोर्ड गठन के बाद शहर के विकास के लिए बुनियादी जरूरतों पर जोर दिया जाये. महिलाओं की सुरक्षा मुख्य रूप से होनी चाहिए. कूड़ा-कचरा फेंकने के लिए जगह-जगह डस्टबीन उपलब्ध हो. पर्यटकों की सुविधा पर निगम का विशेष ध्यान होना चाहिए.’- अंजू झा, गृहिणी.’आमलोगों की आवश्यकता को देखते हुए शहर का पूर्ण रूप से विकास हो. जगह-जगह टायलेट की बंदोस्त होना चाहिए. पीने की पानी का बंदोबस्त जगह-जगह होना चाहिए. बुनियादी मुश्किलें दूर होगी तो शहर का स्वत: विकास हो जायेगा.’- राज रानी दूबे, गृहिणी.

Next Article

Exit mobile version