profilePicture

शीघ्र चालू होगा ग्लाइडर

देवघर: ग्लाइडर के चालू के होने के बाद पर्यटन विभाग अब पावर ग्लाइडर के उड़ान की तैयारी में जुट गयी है. लोगों की सेवा के लिए पावर ग्लाइडर तैयार हो चुका है. गुरुवार को पर्यटन विभाग की ओर से प्रभारी पदाधिकारी पीएन पांडेय ने कुंडा हवाई अड्डा जाकर निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2013 9:12 AM

देवघर: ग्लाइडर के चालू के होने के बाद पर्यटन विभाग अब पावर ग्लाइडर के उड़ान की तैयारी में जुट गयी है. लोगों की सेवा के लिए पावर ग्लाइडर तैयार हो चुका है. गुरुवार को पर्यटन विभाग की ओर से प्रभारी पदाधिकारी पीएन पांडेय ने कुंडा हवाई अड्डा जाकर निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर सब कुछ तैयार है.

इसे चालू करने के लिए दिल्ली नागर विमानन से निर्देश मांगा गया है. फाइल केंद्रीय नागर विमानन के प्रधान सचिव केएन श्रीवास्तव के पास पड़ी हुई है. निर्देश मिलते ही पावर ग्लाइडर आकाश में उड़ान भरना शुरू कर देगा. श्री पांडेय ने बताया कि इसमें किराया वृद्धि अभी नहीं की गयी है. पूर्व निर्धारित टिकट दर 800 रुपये में लोग पावर ग्लाइडर का आनंद ले सकेंगे.

बता दें कि तकनीकी खराबी के कारण पावर ग्लाइडर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सेवा अगले आदेश तक बंद कर दी गयी थी. इसमें ग्लाइडर के पायलट को चोट भी आयी थी.

Next Article

Exit mobile version