हावड़ा-दानापुर एक्स. में डाका

जसीडीह: बुधवार की रात जसीडीह स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर खड़ी अप हावड़ा-दानापुर एक्सप्रेस में बिहार के बाढ़ निवासी आभूषण व्यवसायी कार्यानंद वर्मा से अपराधियों ने 16 लाख का जेवरात से भरा बैग लूट लिया. बताया जाता है कि 10-12 की संख्या में आये अपराधियों ने आभूषण व्यापारी कार्यानंद वर्मा के साथ पहले मारपीट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2013 9:14 AM

जसीडीह: बुधवार की रात जसीडीह स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर खड़ी अप हावड़ा-दानापुर एक्सप्रेस में बिहार के बाढ़ निवासी आभूषण व्यवसायी कार्यानंद वर्मा से अपराधियों ने 16 लाख का जेवरात से भरा बैग लूट लिया. बताया जाता है कि 10-12 की संख्या में आये अपराधियों ने आभूषण व्यापारी कार्यानंद वर्मा के साथ पहले मारपीट कर घायल कर दिया. इसके बाद अपराधियों ने उसका थैला छिन कर ट्रेन से उतर कर फरार हो गया.

घटना के बाद श्री वर्मा ने जीआरपी थाने को घटना की सूचना दी. रेल थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद यादव ने बताया कि व्यापारी के बयान पर जीआरपी थाना कांड संख्या- 35/13 भादवि की धारा 395, 397 के तहत मामला दर्ज किया है.मामले में 10-12 अज्ञात अपराधियों को आरोपित बनाया गया है.

कैसे घटी वारदात
बाढ़ थाना क्षेत्र के काजीचक निवासी आभूषण व्यापारी कार्यानंद वर्मा11 सितंबर को हावड़ा स्टेशन में दानापुर एक्सप्रेस के बोगी संख्या एस-12 वर्थ नंबर-27 पर सवार होकर वे बाढ़ जा रहा था. उनके बैग में 600 ग्राम सोने का जेवरात सहित अन्य सामान था. बुधवार की रात करीब दो बजे ट्रेन जब जसीडीह स्टेशन पर आकर रुकी तो 10-12 लोग बोगी में सवार हुए. अचानक लाठी-डंडा से पीट कर आभूषण भरा बैग छीन लिया. इसके बाद सभी ट्रेन से उतर कर फरार हो गये. लूटे गये आभूषण में महिला व पुरुष की अंगूठी, मंगल सूत्र आदि था. मारपीट में श्री वर्मा की अंगुली, पैर आदि जख्मी हो गया.

रेलवे सुरक्षा की खुली पोल
जसीडीह रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में यात्री से 16 लाख के आभूषण लूट के बाद रेलवे सुरक्षा की पोल खुल गयी है. घटना के बाद जीआरपी व आरपीएफ अब कुछ कहने की स्थिति में नहीं है. अपराधियों द्वारा तांडव कर प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन में यात्री से लूट हो सकता है, तब रेल थाना व आरपीएफ कैंप कितना सुरक्षित है, इसका अंदाजा लोग खुद लगा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version