मोहनपुर में मंत्री ने किया एमप्ीएल टूर्नामेंट का उदघाटन
फोटो : सिटी में क्रिकेट के नाम सेमोहनपुर : रविवार को मोहनपुरहाट मैदान में टीवीएस एमपीएल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन श्रम मंत्री राज पलिवार ने बल्लेबाजी कर किया. उदघाटन मैच में मोहनपुर इंडियन की भिड़ंत मोहनपुर नाइट राइडर्स के बीच हुआ. नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 13 ओवर में नौ […]
फोटो : सिटी में क्रिकेट के नाम सेमोहनपुर : रविवार को मोहनपुरहाट मैदान में टीवीएस एमपीएल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन श्रम मंत्री राज पलिवार ने बल्लेबाजी कर किया. उदघाटन मैच में मोहनपुर इंडियन की भिड़ंत मोहनपुर नाइट राइडर्स के बीच हुआ. नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 13 ओवर में नौ विकेट खोकर कुल 87 रन बनाया. इसमें रविंद्र ने 19 व प्रेम ने 24 रन बनाये. मोहनपुर इंडियन की टीम 10 ओवर में पांच विकेट खोकर 64 रन बना चुकी थी. लेकिन अंधेरा होने के कारण खेल पूरा नहीं हो सका. सोमवार को शेष मैच को खेला जायेगा. इस अवसर पर राजेश गुप्ता, संजय गुप्ता मिस्टी, मिथिलेश सिन्हा, राजेंद्र भोक्ता, भोला गुप्ता, गणेश राय, बलदेव यादव, राजेश मंडल, लीलू मंडल, संजय झा, सुमन घोष, किरण मोदी, पंकज गुप्ता समेत दोनों टीम के खिलाड़ी थे.