पहाडि़या आदिम जनजाति को मिलेगा पेंशन : मंत्री

फोटो : अमरनाथ में राज पलिवार के नाम सेसंवाददामा, देवघरमुख्यमंत्री रघुवर दास की सरकार में गरीबों व मजदूरों को कई योजनाओं को लाभ मिलने जा रहा है. पहली बार सरकार पहाडि़या आदिम जनजाति की लूप्त होने से बचाने के लिए पेंशन मुहैया कराने का निर्णय लिया गया है. उक्त बातें श्रम मंत्री राज पलिवार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 11:05 PM

फोटो : अमरनाथ में राज पलिवार के नाम सेसंवाददामा, देवघरमुख्यमंत्री रघुवर दास की सरकार में गरीबों व मजदूरों को कई योजनाओं को लाभ मिलने जा रहा है. पहली बार सरकार पहाडि़या आदिम जनजाति की लूप्त होने से बचाने के लिए पेंशन मुहैया कराने का निर्णय लिया गया है. उक्त बातें श्रम मंत्री राज पलिवार ने मोहनपुर हाट मैदान में सभा को संबोधित करते हुए कही. मंत्री ने कहा कि पहाडि़या आदिम जनजाति को पेंशन मुहैया कराने के लिए सर्वे किया जा रहा है. जल्द ही योजना लाूग होगी. असंगठित मजदूरों के लिए श्रम शक्ति योजना में कई लाभ मजदूर व उनके परिजनों को मिलेगा. मजदूरों को पेंशन, आवास, मजदूरों के पुत्रों की शिक्षा समेत मृत्यु पर एक लाख व हाथ-पैर टुटने पर 37 हजार तक मुआवजे का प्रावधान है. बीडीओ से मिलकर मजदूर योजना का फार्म भर सकते हैं. सरकार पहली बार दायी के रुप काम करने वाली गरीबों व बीड़ी मजदूरों के लिए भी कई योजना लायी है. मंत्री ने कहा कि मोहनपुर से उनका पुराना रिश्ता है. मोहनपुर के लोग शुरु से स्नेह देते रहे हैं. पहले हर छोटे-बड़े उत्सव में मोहनपुर आया करता था. मोहनपुर, सारवां, देवीपुर व मधुपुर में कोई नेता नहीं, बल्कि बेटा की तरह जाते हैं. हर क्षेत्र के लोगों के लिए हमेशा सेवा में तत्पर रहेंगे. उन्होंने कहा कि मोहनपुर के राजेश गुप्ता व मिस्टी जैसे लोगों से उनका हमेश संपर्क बना रहता है. इस अवसर पर भाजपा नेता राजेश गुप्ता, संजय गुप्ता मिस्टी, मिथिलेश सिन्हा, बलदेव यादव, राजेंद्र भोक्ता, विशेश्वर यादव, राजेश मंडल, लीलू मंडल, किरण मोदी, पूरन मिश्रा,अमृत यादव, सुधीर यादव, बललू घोष, महेंद्र सिंह, संजय झा, शालीग्राम सिंह, महादेव सिंह, वीरु, नीरज यादव, सचिदानंद झा, पिंकु राव, बिंदी राउत व रंजीत बरनवाल आदि थे. समर्थकों ने मंत्री को शॉल भेंटकर स्वागत किया.