देवनगरी में परंपरागत तरीके से की वट सावित्री की पूजा

फोटो सुभाष के फोल्डर में संवाददाता, देवघरधार्मिक नगरी देवघर में वट सावित्री पूजा रविवार को परंपरागत तरीके से की गयी. इस अवसर पर सुहागिनों ने वट सावित्री की पूजा कर पति के लंबी उम्र की कामना की. शहर के बिलासी, बरमसिया, झौंसागढ़ी, कास्टर टाउन, बंपास टाउन, विलियम्स टाउन आदि जगहों के वट वृक्ष के नीचे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 11:05 PM

फोटो सुभाष के फोल्डर में संवाददाता, देवघरधार्मिक नगरी देवघर में वट सावित्री पूजा रविवार को परंपरागत तरीके से की गयी. इस अवसर पर सुहागिनों ने वट सावित्री की पूजा कर पति के लंबी उम्र की कामना की. शहर के बिलासी, बरमसिया, झौंसागढ़ी, कास्टर टाउन, बंपास टाउन, विलियम्स टाउन आदि जगहों के वट वृक्ष के नीचे सुबह से ही महिलाओं की भीड़ जुटने लगी थी. महिलाएं नये वस्त्र धारण कर नाक में सिंदूर, पैर में आलता, चूड़ी आदि सोलह श्रृंगार कर पूजा करने पहुंची. उन्होंने सत्यवान, सावित्री तथा यमराज की पूजा की तथा कथा का श्रवण किया. पौराणिक कथा है कि सावित्री ने वट वृक्ष की पूजा कर अपने मृत पति सत्यवान को यमराज के आशीर्वाद से पुन: प्राप्त किया था. मान्यता है कि वट सावित्री की पूजा से पति को लंबी आयु मिलती है. इधर, सोमवार को भी महिलाएं वट सावित्री की पूजा करेंगी.

Next Article

Exit mobile version