मेयर प्रत्याशी ने क्षेत्र में किया जनसंपर्क
देवघर. नगर निगम क्षेत्र के मेयर पद की प्रत्याशी कंचनमाला देवी पति नित्यानंद केसरी ने रविवार की सुबह से क्षेत्र अंतर्गत सत्संगनगर, कोरियासा, रोहिणी, कुंडा, करनीबाग आदि में जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान के दौरान प्रत्याशी ने अपने पक्ष में वोट मांगे. मौके पर उनके साथ सोमनाथ प्रमाणिक, शक्ति राउत, पिंटु यादव, अजय अग्रवाल, दिग्विजय राणा, […]
देवघर. नगर निगम क्षेत्र के मेयर पद की प्रत्याशी कंचनमाला देवी पति नित्यानंद केसरी ने रविवार की सुबह से क्षेत्र अंतर्गत सत्संगनगर, कोरियासा, रोहिणी, कुंडा, करनीबाग आदि में जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान के दौरान प्रत्याशी ने अपने पक्ष में वोट मांगे. मौके पर उनके साथ सोमनाथ प्रमाणिक, शक्ति राउत, पिंटु यादव, अजय अग्रवाल, दिग्विजय राणा, विवेक रमानी, उमेश बरनवाल, अजय जायसवाल, शंकर राउत, मुकुल केसरी, प्रिंस चौरसिया, अशोक दास, सुरेश महतो के अलावा नित्यानंद केसरी आदि शामिल थे. उक्त जानकारी रोशन केसरी ने दी.