श्याम कीर्तन मंडल के एग्जक्युटिव मेंबर गोपाल बजाज नहीं रहे

फोटो विजय फोल्डर में गोपाल बजाज के नाम से है.संवाददाता, देवघरश्याम कीर्तन मंडल देवघर के एग्जक्युटिव मेंबर गोपाल बजाज का निधन रविवार की शाम हो गया. 65 वर्षीय स्व बजाज ब्रेन ट्यूमर की वजह से पिछले एक माह से इलाजरत थे. इनके निधन से परिजनों एवं मंडल परिवार में शोक की लहर है. अपने पीछे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 12:04 AM

फोटो विजय फोल्डर में गोपाल बजाज के नाम से है.संवाददाता, देवघरश्याम कीर्तन मंडल देवघर के एग्जक्युटिव मेंबर गोपाल बजाज का निधन रविवार की शाम हो गया. 65 वर्षीय स्व बजाज ब्रेन ट्यूमर की वजह से पिछले एक माह से इलाजरत थे. इनके निधन से परिजनों एवं मंडल परिवार में शोक की लहर है. अपने पीछे पत्नी सहित बेटा-बेटी, पतोहू छोड़ गये. स्व बजाज व्यवसायी थे. समाज सेवा से वर्षों से जुड़े थे.

Next Article

Exit mobile version