संयुक्त ट्रेड यूनियन मोरचा ने की बैठक

कैजुअल मजदूरों के निबंधन की मांग फोटो 18 चितरा 01 बैठक करते संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा के पदाधिकारीगणप्रतिनिधि,चितरा संयुक्त ट्रड यूनियन मोरचा के तत्वावधान में चितरा स्थित एनएफआइटीयू कार्यालय में बैठक हुई. इस दौरान कोलियरी में कार्यरत कैजुअल मजदूरों का कैंप लगाकर निबंधन की मांग की गयी. बैठक की अध्यक्षता एटक नेता पशुपति कोल ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 6:03 PM

कैजुअल मजदूरों के निबंधन की मांग फोटो 18 चितरा 01 बैठक करते संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा के पदाधिकारीगणप्रतिनिधि,चितरा संयुक्त ट्रड यूनियन मोरचा के तत्वावधान में चितरा स्थित एनएफआइटीयू कार्यालय में बैठक हुई. इस दौरान कोलियरी में कार्यरत कैजुअल मजदूरों का कैंप लगाकर निबंधन की मांग की गयी. बैठक की अध्यक्षता एटक नेता पशुपति कोल ने की. बैठक में मुख्य रूप से कोलियरी के विस्थापितों को मुआवजा, पुनर्वास, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा की दयनीय स्थिति पर विचार विमर्श करते हुए कोलियरी प्रबंधन से उक्त बिंदुओं पर उचित व्यवस्था करने की मांग की गयी. संयुक्त ट्रेड यूनियन मोरचा के संयोजक महेंद्र प्रसाद राणा ने कहा कि प्रबंधन ओटी मामले पर विचार करते हुए अविलंब कर्रवाई करे. एनएफआइटीयू के सचिव मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि कोलियरी के आवासीय र्क्वाटर में गंदा पानी सप्लाइ किया जा रहा है. प्रबंधन कर्मचारियों के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराये व क्वार्टर मरम्मत कराना सुनिश्चित करे. इंटक सचिव योगेश राय ने कहा कि असंगठित मजदूरों का निबंधन शीघ्र किया जाय. बीएमएस के सचिव गोपाल कृष्णा ने कहा कि इन सभी मुद्दों पर प्रबंधन पर दबाब बनाया जाय. झारखंड मजूदर मोरचा के सचिव गुरुदेव भंडारी ने कहा कि सीएसआर के मुद्दे पर प्रबंधन जेसीसी बुलाकर बजट का वितरण करे. सीटू सचिव प्रसादी दास ने कहा कि जेसीसी सदस्यों को सीएसआर के तहत शिक्षा के क्षेत्र में होने वालों कार्यों की देखरेख हेतु कमेटी में शामिल की जाय.

Next Article

Exit mobile version