ग्रामीण विद्युतीकरण योजना की मॉनिटरिंग के लिए बनी कमेटी

-शिबू सोरेन उपाध्यक्ष व सभी विधायक बनाये गये हैं सदस्य-जिला परिषद अध्यक्ष भी कमेटी में शामिलमुख्य संवाददाता, देवघरविद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं जैसे दीन दयाल उपाध्याय, ग्राम ज्योति योजना व समेकित विद्युत विकास योजना के सफल क्रियान्वयन, अनुश्रवण व मूल्यांकन के लिए कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया गया था. इसी आलोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 7:04 PM

-शिबू सोरेन उपाध्यक्ष व सभी विधायक बनाये गये हैं सदस्य-जिला परिषद अध्यक्ष भी कमेटी में शामिलमुख्य संवाददाता, देवघरविद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं जैसे दीन दयाल उपाध्याय, ग्राम ज्योति योजना व समेकित विद्युत विकास योजना के सफल क्रियान्वयन, अनुश्रवण व मूल्यांकन के लिए कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया गया था. इसी आलोक में देवघर जिले के जिला विद्युत कमेटी का गठन कर दिया गया है. गठित कमेटी में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे अध्यक्ष बनाये गये हैं, जबकि कमेटी में दुमका सांसद शिबू सोरेन उपाध्यक्ष हैं. उपायुक्त अमीत कुमार संयोजक, जिला परिषद अध्यक्ष देवघर किरण कुमारी, मधुपुर विधायक राज पलिवार, सारठ विधायक रणधीर सिंह, देवघर विधायक नारायण दास, विधायक जरमुंडी बादल, महाप्रबंधक एसपी माइंस चितरा सदस्य बनाये गये हैं. जबकि अधीक्षण अभियंता विद्युत आपूर्ति अंचल देवघर नरेश प्रसाद सिन्हा सदस्य सचिव होंगे. उक्त आशय की सूचना जिला विकास शाखा ने जारी कर दी है.

Next Article

Exit mobile version