शास्वत संजीव हुआ संत फ्रांसिस स्कूल, जसीडीह टॉपर

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीह आइसीएसइ बोर्ड द्वारा प्रकाशित रिजल्ट -2015 में संत फ्रांसिस स्कूल जसीडीह के शास्वत संजीव 97 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर बना. उक्त जानकारी विद्यालय के प्राचार्य सिस्टर लिंसी ने दी. उन्होंने कहा कि संत फ्रांसिस स्कूल से कुल 93 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे. प्राचार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 8:04 PM

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीह आइसीएसइ बोर्ड द्वारा प्रकाशित रिजल्ट -2015 में संत फ्रांसिस स्कूल जसीडीह के शास्वत संजीव 97 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर बना. उक्त जानकारी विद्यालय के प्राचार्य सिस्टर लिंसी ने दी. उन्होंने कहा कि संत फ्रांसिस स्कूल से कुल 93 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे. प्राचार्य ने बताया कि विकास कुमार ने- 96.7 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में दूसरे स्थान पर एवं अभिषेक आनंद 96.33 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहा. वहीं अभिनव तिवारी ने 96.2 प्रतिशत अंक लाकर चतुर्थ, सप्तऋषि मजुमदार ने 95.7 अंक लाकर पांचवां, आदर्श आनंद 95.5 एवं मेघा कुमारी ने 95.5 प्रतिशत अंक लाकर छठे स्थान, प्रज्ञा ने 95.4 प्रतिशत अंक लाकर सातवां, राजश्री मजुमदार ने-95.3 प्रतिशत अंक लाकर आठवें, आकाश भार्गव – 94.8 एवं आशीष विवेक 94.8 प्रतिशत अंक लाकर नौवें, प्रियांशु कुमार ने 93.7 प्रतिशत अंक लाकर 10वें, मीताली ने 93.5 प्रतिशत अंक लाकर 11वां,मधुलिका मधु ने 93.2 प्रतिशत अंक लाकर 12वां एवं श्रीस्ती सिंघानिया ने -92 .7 प्रतिशत अंक लाकर 13वें स्थान पर रही. इसके अलावे सभी विद्यार्थियों ने अच्छे अंक लाकर परीक्षा में सफलता प्राप्त की.

Next Article

Exit mobile version