लखन दास हत्याकांड में राजेश यादव गिरफ्तार

– लाइन होटल संचालक हिरासत में संवाददाता, देवघरमोहनपुर थाना क्षेत्र खिजुरिया गांव के समीप देवघर-कटोरिया रोड पर 10 मई को 60 वर्षीय लखन दास की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दूसरा आरोपित राजेश यादव को गिरफ्तार कर लिया. कोठिया गांव निवासी राजेश यादव को पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 9:04 PM

– लाइन होटल संचालक हिरासत में संवाददाता, देवघरमोहनपुर थाना क्षेत्र खिजुरिया गांव के समीप देवघर-कटोरिया रोड पर 10 मई को 60 वर्षीय लखन दास की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दूसरा आरोपित राजेश यादव को गिरफ्तार कर लिया. कोठिया गांव निवासी राजेश यादव को पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर पकड़ा. सोमवार को कोर्ट में पेशी के बाद राजेश को जेल भेज दिया गया. जबकि पुलिस सोमवार सुबह देवघर-कटोरिया रोड के लाइन होटल संचालक को भी इस कांड में संदेह के आधार पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस हिरासत में लिये गये युवक से पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि घटना के दिन लाइन होटल संचालक को इस क्षेत्र में मूवमेंट करते देखा गया था, हालांकि उसे संदेह पर पूछताछ के लिये लाया गया है. लखन दास हत्याकांड में मोहनपुर थाना कांड संख्या 183 /15 में धारा 302, 34, 27 आर्म्स एक्ट के तहत माथुर दास समेत उनके दोनों पुत्र प्रमोद दास, दिनेश दास, दामाद मुकेश दास (बेलहर), साथी महेंद्र दास व राजेश यादव(कोठिया) को आरोपित बनाया है. इसमें आरोपित मुकेश दास को पुलिस ने घटना के रात ही गिरफ्तार किया है, शेष सभी आरोपित फरार है.

Next Article

Exit mobile version