दक्षिण श्मशान मां काली की हुई वार्षिक पूजा

फोटो दिनकर के फोल्डर में मां काली के नाम सेसंवाददाता, देवघरमां काली पूजा समिति दक्षिण श्मशान के तत्वावधान में दक्षिण श्मशान काली मंदिर में 17वीं वार्षिक पूजा धूमधाम से की गयी. इस अवसर पर मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. भक्तों ने पूजा-अर्चना कर मंगलकामना की. जय मां, मायेर जय के जयकारा से पूरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 9:04 PM

फोटो दिनकर के फोल्डर में मां काली के नाम सेसंवाददाता, देवघरमां काली पूजा समिति दक्षिण श्मशान के तत्वावधान में दक्षिण श्मशान काली मंदिर में 17वीं वार्षिक पूजा धूमधाम से की गयी. इस अवसर पर मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. भक्तों ने पूजा-अर्चना कर मंगलकामना की. जय मां, मायेर जय के जयकारा से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. तांत्रिक विधि से पूजा पंडित दुर्गा प्रसाद, आचार्य कुणाल महाराज व चंडी पाठ बबलू मिश्र ने की. पूजा को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष सचिन चरण मिश्रा, सचिव उमाशंकर नरौने, टिंकू केसरी, अरविंद केसरी, गुड्डू कुमार, विक्की कुमार मिश्र, दिलीप यादव, भोलू नरौने, प्रकाश कुंजिलवार, बसंत केसरी, चंद्रकांत नरौने, किशोर नरौने, श्रीराम नरौने, बाबू लाल नरौने, लल्लो मिश्र आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version