जैप पांच में डीआइजी समेत जवानों ने दी समादेष्टा को शोक सलामी

फोटो : अमरनाथ में जैप के नाम सेसंवाददाता, देवघरजैप पांच के समादेष्टा एबी राम के निधन पर जैप के जवानों में शोक है. सोमवार को शाम पांच बजे स्वर्गीय राम का पार्थिव शरीर जैप पांच परिसर स्थित शहीद स्मारक में रखा गया. इस दौरान डीआइजी प्रवीण कुमार श्रीवास्तव समेत एसपी पी मुरुगन, एसडीपीओ दीपक पांडेय, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 10:04 PM

फोटो : अमरनाथ में जैप के नाम सेसंवाददाता, देवघरजैप पांच के समादेष्टा एबी राम के निधन पर जैप के जवानों में शोक है. सोमवार को शाम पांच बजे स्वर्गीय राम का पार्थिव शरीर जैप पांच परिसर स्थित शहीद स्मारक में रखा गया. इस दौरान डीआइजी प्रवीण कुमार श्रीवास्तव समेत एसपी पी मुरुगन, एसडीपीओ दीपक पांडेय, जैप पांच डीएसपी विमल कुमार, डीएसपी नवीन शर्मा व मोहनपुर थानेदार अजय कुमार समेत जैप पांच के सभी जवानों ने स्वर्गीय राम को शोक सलामी दी. डीआइजी ने कहा कि स्व राम ने काफी कुशल ढंग से जैप पांच का संचालन किया. जैप पांच के जवानों स्वर्गीय राम कुशल कार्य से सीख लेने की जरूरत है. डीआइजी ने स्वर्गीय राम के पुत्रों को भी सांत्वना दी. स्व. राम जैप पांच में समादेष्टा पद पर 17 नवंबर 2014 से पद स्थापित थे.