सावित्री देवी ने जनसंपर्क कर मांगा समर्थन
फोटो सिटी में देवघर. मेयर प्रत्याशी सावित्री देवी ने बेलाबगान स्थित चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया. उसके बाद बेलाबगान, श्रीकांत रोड, मदारीचक, नंदन पहाड़, शिवगंगा इलाका, बसमता, रामपुर सहित कई क्षेत्र का दौरा किया और मैन टू मैन मिलकर वोट करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं से रू-ब-रू हुई. इस अवसर […]
फोटो सिटी में देवघर. मेयर प्रत्याशी सावित्री देवी ने बेलाबगान स्थित चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया. उसके बाद बेलाबगान, श्रीकांत रोड, मदारीचक, नंदन पहाड़, शिवगंगा इलाका, बसमता, रामपुर सहित कई क्षेत्र का दौरा किया और मैन टू मैन मिलकर वोट करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं से रू-ब-रू हुई. इस अवसर पर किशोर दास, कैलाश मंडल, गौतम पाठक, अक्षय यादव, राजेश श्रृंगारी, पन्नालाल जजवाड़े, महालक्ष्मी पलिवार, मेना पलिवार, सदाशिव मिश्रा,बाबा कुंजीलवार, विजय नरौने, मुन्ना, सुमन. पप्पू सिंह, प्रकाश, राजू, राज कुमार, जितेंद्र सिंह, अमीत कुमार, राहुल, उदित नारायण चौधरी व डिप्टी मेयर संजयानंद झा मौजूद थे. उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी राकेश जायसवाल ने दी.