आमगाछी में तालाब में डुबकर बच्चे की मौत

मोहनपुर : प्रखंड के आमगाछी गांव में सोमवार को तेज आयी आंधी व बारिश के दौरान दस वर्षीय अमित कुमार की तालाब में डुबकर मौत हो गयी. आंधी के दौरान अमित अपने छोटे भाई के साथ गांव के बगीचे में आम तोड़ने गया था. इसी बीच फिसल कर पेड़ के करीब एक तालाब में उसका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 1:04 AM

मोहनपुर : प्रखंड के आमगाछी गांव में सोमवार को तेज आयी आंधी व बारिश के दौरान दस वर्षीय अमित कुमार की तालाब में डुबकर मौत हो गयी. आंधी के दौरान अमित अपने छोटे भाई के साथ गांव के बगीचे में आम तोड़ने गया था. इसी बीच फिसल कर पेड़ के करीब एक तालाब में उसका छोटा भाई गिर गया. छोटा भाई को बचाने गये अमित ने तालाब में कूद. छोटा भाई को अमित ने तो बचा लिया, लेकिन खुद पानी से नहीं निकल पाया. इससे अमित की डुबकर मौत हो गयी. इधर तेज आंधी व बारिश से मोहनपुर के चौपामोड़, बाराकोला व छोटबहियारी में कई जगह पेड़ व विद्युत गिर गया. इससे विद्युत आपूर्ति बाधित है.