प्रदीप यादव मिले सीएम से की मुआवजा देने की मांग
संवाददाता, देवघरझाविमो के प्रधान महासचिव सह विधायक प्रदीप यादव सोमवार को सीएम रघुवर दास से मिले और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. श्री यादव ने सीएम से मांग किया कि पिछले दिनों देवघर सड़क दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गयी थी, साथ ही तीन घायल हो गये. सभी गरीब परिवार से हैं. ईलाज के […]
संवाददाता, देवघरझाविमो के प्रधान महासचिव सह विधायक प्रदीप यादव सोमवार को सीएम रघुवर दास से मिले और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. श्री यादव ने सीएम से मांग किया कि पिछले दिनों देवघर सड़क दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गयी थी, साथ ही तीन घायल हो गये. सभी गरीब परिवार से हैं. ईलाज के लिए भी उनके पास पैसे नहीं हैं. इसलिए सीएम सरकार के स्तर से मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख मुआवजा देने की घोषणा करें साथ ही इलाज का समुचित खर्च उठायें. इस पर सीएम ने आश्वासन दिया कि उन्हें इस घटना की जानकारी है. वे सरकार के स्तर से हर संभव सहयोग करेंगे. वे इस मामले के लिए वरीय अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं. सीएम से मिलने के दौरान प्रदीप यादव ने 17 मई 2014 की सड़क दुर्घटना का भी जिक्र किया, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गयी थी. उन लोगों के परिजनों को भी मात्र 20-20 हजार ही मिला था. इन लोगों के परिजनों को भी पांच-पांच लाख का मुआवजा सरकार दे और सरकारी सुविधाएं मुहैया करायें.