अगलगी में हजारों की संपत्ति राख
प्रतिनिधि, जसीडीह जसीडीह थाना अंतर्गत सलैया गांव के संतू पुजहर के पुआल घर में सोमवार की रात आग लगने से हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. श्री पुजहर ने घटना की जानकारी बीडीओ देवघर को देकर सहायता की गुहार लगायी. उन्होंने बताया कि सोमवार की रात अचानक उसके घर से धुआं व आग […]
प्रतिनिधि, जसीडीह जसीडीह थाना अंतर्गत सलैया गांव के संतू पुजहर के पुआल घर में सोमवार की रात आग लगने से हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. श्री पुजहर ने घटना की जानकारी बीडीओ देवघर को देकर सहायता की गुहार लगायी. उन्होंने बताया कि सोमवार की रात अचानक उसके घर से धुआं व आग की लपटें उठते देख हो-हल्ला किया. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से जब-तक आग पर काबू पाया गया, तब तक हजारों रुपये के घरेलू सामान, अनाज व कपड़ा आदि जल गया.