सौरभ राज बनना चाहते हैं कुशल इंजीनियर
फोटो विजय फोल्डर में सौरभ राज के नाम से है.संवाददाता, देवघर आइसीएसइ 10वीं की परीक्षा में संत फ्रांसिस स्कूल जसीडीह के छात्र सौरभ राज ने 93.7 फीसदी अंक हासिल किया है. सौरभ का लक्ष्य आइआइटी कर कुशल इंजीनियर बनना है. उन्होंने 10वीं की परीक्षा में इंगलिश में 86 अंक, हिंदी में 96 अंक, एचसीजी में […]
फोटो विजय फोल्डर में सौरभ राज के नाम से है.संवाददाता, देवघर आइसीएसइ 10वीं की परीक्षा में संत फ्रांसिस स्कूल जसीडीह के छात्र सौरभ राज ने 93.7 फीसदी अंक हासिल किया है. सौरभ का लक्ष्य आइआइटी कर कुशल इंजीनियर बनना है. उन्होंने 10वीं की परीक्षा में इंगलिश में 86 अंक, हिंदी में 96 अंक, एचसीजी में 94 अंक, साइंस में 92 अंक व कंप्यूटर में 97 अंक हासिल किया है. सौरभ की इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है. उसके पिता विनोद कुमार शर्मा संत फ्रांसिस स्कूल जसीडीह में वरीय शिक्षक व मां प्रतिमा शर्मा गृहिणी हैं. सौरभ ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ-साथ दादी तारा देवी व शिक्षकों को दिया है.