मांग पूरी हो नहीं तो होगा आंदोलन
देवघर: सदर अस्पताल में कार्य कर रहे दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को तीन माह से मानदेय नहीं मिला है. वहीं एचएमएस के तहत मानदेय भुगतान की मांगों को लेकर जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ भी उनके समर्थन में उतर आया है. अखिल भारतीय कर्मचारी महासंघ के महामंत्री रामाधार शर्मा ने कहा कि वर्षो से काम कर […]
देवघर: सदर अस्पताल में कार्य कर रहे दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को तीन माह से मानदेय नहीं मिला है. वहीं एचएमएस के तहत मानदेय भुगतान की मांगों को लेकर जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ भी उनके समर्थन में उतर आया है. अखिल भारतीय कर्मचारी महासंघ के महामंत्री रामाधार शर्मा ने कहा कि वर्षो से काम कर रहे दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को प्राइवेट एजेंसी के अंदर काम करने के लिए कहा गया है.
इसे संघ कतई बरदाश्त नहीं करेगा. कर्मियों की मांग जायज है. जरूरत पड़ी तो पूरे स्वास्थ्य कर्मी आंदोलन के लिए सड़क पर उतरेंगे.शीघ्र इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव व डायरेक्टर इन चीफ से संघ का प्रतिनिधि मंडल मिलेगा. दैनिक वेतनभोगी कर्मी में धर्म राम, संतोष राम, बापी राम, प्रकाश राम, रिंकू यादव, बलराम यादव, सकुल राय प्रसाद, गणोश पोद्दार, सुजीत दुबे, लक्खु राम व छवी देवी है.
सरकारी नियमानुसार भुगतान का दिया आदेश : 13 मई 13 को सिविल सजर्न ने पत्र जारी कर कहा कि देवघर जिला अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग में जितने भी कर्मचारी दैनिक मानदेय पर कार्य कर रहे है. उनको सरकारी नियमानुसार मानदेय भुगतान करने का निर्देश दिया गया है. इसकी प्रतिलिपि विभागीय अधिकारियों व संघ को दी गयी.
कर्मचारियों के साथ नहीं करते अच्छा व्यवहार : संघ के जिला महामंत्री ने कहा कि कर्मचारी अपनी समस्या से संबंधित बात सीएस से करते है तो उनके साथ सही से बात नहीं करते है. इससे कर्मियों में काफी नाराजगी है. सीएस व्यवहार सही रखे. नहीं तो संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा. इसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी.