मालवाहक से पहुंची प्रसूति, रास्ते में हो गया प्रसव

देवघर जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था मुंह चढ़ाती नजर आ रही है. आलम यह है कि ममता वाहन कॉल सेंटर में ताला लटक रहा है. ममता वाहन के आभाव में परिजन प्रसूता मरीज को मालवाहक गाड़ी से लाने को बाध्य हैं. स्थिति ऐसा हुआ कि अस्पताल पहुंचने के पूर्व रास्ते में ही उक्त मालवाहक गाड़ी पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 4:03 PM

देवघर जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था मुंह चढ़ाती नजर आ रही है. आलम यह है कि ममता वाहन कॉल सेंटर में ताला लटक रहा है. ममता वाहन के आभाव में परिजन प्रसूता मरीज को मालवाहक गाड़ी से लाने को बाध्य हैं. स्थिति ऐसा हुआ कि अस्पताल पहुंचने के पूर्व रास्ते में ही उक्त मालवाहक गाड़ी पर प्रसूता का प्रसव भी हो गया. सदर अस्पताल पहुंचने पर भी मरीज को वाहन से उतारने वाला कोई नहीं था. प्रसूति कक्ष में परिजन गये और मामले की जानकारी दी. इसके बाद दाई व एक सहिया पहुंची. इसके बाद मरीज को गाड़ी से उतार कर कक्ष में ले जाने की तैयारी होने लगी.

Next Article

Exit mobile version