भूमि अधिग्रहण पर राजनीतिक दल किसानों में फैला रहे हैं भ्रम

फोटो प्रेस कांफ्रेंस की सुभाष के फोल्डर में , 1477प्रेस कांफ्रेंस में कहा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविंद्र राय ने कहा संवाददाता, देवघरभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह कोडरमा सांसद डॉ रविंद्र राय ने स्थानीय एक होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पहली बार नरेंद्र मोदी की सरकार में भूमि अर्जन निर्वासन पुर्नस्थापन अधिनियम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 4:03 PM

फोटो प्रेस कांफ्रेंस की सुभाष के फोल्डर में , 1477प्रेस कांफ्रेंस में कहा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविंद्र राय ने कहा संवाददाता, देवघरभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह कोडरमा सांसद डॉ रविंद्र राय ने स्थानीय एक होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पहली बार नरेंद्र मोदी की सरकार में भूमि अर्जन निर्वासन पुर्नस्थापन अधिनियम बनाया गया है. जनता की जरुरत को देख कर भूमि का अधिग्रहण होगा, जिसका उपयोग किसान के हित की सिंचाई योजनाओं व कृषि अनुसंधान में किया जायेगा. वहीं अधिग्रहण की गयी 25 प्रतिशत जमीन का उपयोग विकास कार्यों यथा रेलवे, शिक्षा, अस्पताल, विद्युत, पावर-प्रोजेक्ट व अन्य पावर प्रोजेक्ट में भी उपयोग किया जायेगा. इस नियम के लागू होने के बाद भूमि अधिग्रहण के एवज में बाजार मूल्य से चार गुणा अधिक भुगतान विस्थापितों को होगा. किसानों से अधिग्रहण की गयी भूमि का एक इंच भी बाजार-मॉल व उद्यमियों को सरकार उपलब्ध नहीं करायेगी. उन्होंने कहा पूर्व के सरकारों में अंग्रेजों के समय का बना भूमि अधिग्रहण विधेयक के आधार पर लाभ दिया जाता था. इसलिये अन्य राजनीतिक दलों के लोग इसका झूठा प्रचार-प्रसार कर किसानों में भ्रम फैला रहे हैं. स्थानीयता के मसले पर डॉ राय ने कहा कि स्थानीय व बाहरी भाजपा की सोच सिद्धांत से बाहर है. पूरा हिंदुस्तान एक है. सरकार की सोच है कि जो वर्षों से यहां रहते आ रहे हैं. उनके लिये नियोजन नीति बने ताकि बच्चों का कल्याण हो सके. मौके पर पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, डॉ संजय कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष नवल किशोर राय, विनोद दत्त द्वारी, संजीव जजवाड़े व दिवाकर गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version