मेयर प्रत्याशी रीता नरौने ने जन संपर्क कर लोगों से मांगा समर्थन

फोटो दिनकर के फोल्डर में रीता नरौने के नाम सेसंवाददाता, देवघरमेयर प्रत्याशी सह बालो दा की पत्नी रीता नरौने ने मंगलवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. इस अवसर पर कास्टर टाउन, बंपास टाउन, काली राखा, करनीबाग, शहीद आश्रम रोड, राम मंदिर रोड, झौंसागढ़ी, देवघर-दुमका रोड, दु:खी साह लेन, चांदनी चौक आदि एक दर्जन मुहल्लों का दौरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 4:03 PM

फोटो दिनकर के फोल्डर में रीता नरौने के नाम सेसंवाददाता, देवघरमेयर प्रत्याशी सह बालो दा की पत्नी रीता नरौने ने मंगलवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. इस अवसर पर कास्टर टाउन, बंपास टाउन, काली राखा, करनीबाग, शहीद आश्रम रोड, राम मंदिर रोड, झौंसागढ़ी, देवघर-दुमका रोड, दु:खी साह लेन, चांदनी चौक आदि एक दर्जन मुहल्लों का दौरा कर मतदाताओं से मिल कर जीत दिलाने के लिए समर्थन मांगी. इस दौरान लोगों ने अपनी समस्या भी बतायी. मौके पर इस दौरान राकेश नरौने उर्फ सुग्गा, दिलीप श्रृंगारी, त्रिलोक राम मिश्रा, बाला जी मिश्रा, मुकेश दुबे, राजीव दुबे, नीरज दुबे, मो मंजूर, इमरान, मुबारक खान, मो महफूज, कादिर, गोविंद यादव, कर्मवीर सहाय, रोहन तुरी, टुनटुन सिंह, पिंटू साह, बबलू साह, राधे यादव, मुन्ना सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version