देवघर में होगा इस्ट जोन एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन

फोटो दिनकर के फोल्डर में आशीष के नाम से सितंबर में होगा खेल का आयोजनकेके स्टेडियम व देवघर कॉलेज के ग्राउंड में होगा सारा कार्यक्रमभारतीय एथलेटिक्स संघ ने दी सहमतिसंवाददाता, देवघरदेवघर कॉलेज के ग्राउंड में इस्ट जोन एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. यह सितंबर में शुरू होगा. इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी मौजूद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 4:03 PM

फोटो दिनकर के फोल्डर में आशीष के नाम से सितंबर में होगा खेल का आयोजनकेके स्टेडियम व देवघर कॉलेज के ग्राउंड में होगा सारा कार्यक्रमभारतीय एथलेटिक्स संघ ने दी सहमतिसंवाददाता, देवघरदेवघर कॉलेज के ग्राउंड में इस्ट जोन एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. यह सितंबर में शुरू होगा. इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी मौजूद रहेंगे. इस संबंध में जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव आशीष झा ने बताया कि देवघर में आयोजित गेम में झारखंड, बिहार, बंगाल, ओडि़सा, असम के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इसमें उड़न परी पीटी उषा, आदिल सुमरेवाला, वरुण सरोन, सौरभ तिवारी, दीपिका आदि कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी मेहमान रहेंगे. सबको आमंत्रण भेजा गया है. केके स्टेडियम व देवघर कॉलेज के ग्राउंड में सारा गेम खेला जायेगा. मार्च 2015 में बनारस में आयोजित भारतीय एथलेटिक्स संघ की बैठक में झारखंड एथलेटिक्स संघ के चेयरमैन व श्रम मंत्री सह मधुपुर विधायक राज पलिवार ने देवघर में नेशनल गेम कराने के लिए सहमति मांगी थी जो मिल गया है. इस खेल के आयोजन से देवघर के युवाओं का एथलेटिक्स के प्रति रूझान बढ़ेगा.

Next Article

Exit mobile version