अभियंता दिवस पर होगा वेबसाइट लांच

देवघर: 15 सितंबर को भारत रत्न से सम्मानित डा विश्वरैया जयंती(अभियंता दिवस) पर झारखंड अभियंत्रण सेवा संघ द्वारा जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर में सुबह 10 बजे से संध्या पांच बजे तक कार्यक्रम होगा. संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा. समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत अभियंता प्रमुख बलराम सिंह व विशिष्ट अतिथि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2013 9:42 AM

देवघर: 15 सितंबर को भारत रत्न से सम्मानित डा विश्वरैया जयंती(अभियंता दिवस) पर झारखंड अभियंत्रण सेवा संघ द्वारा जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर में सुबह 10 बजे से संध्या पांच बजे तक कार्यक्रम होगा. संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा. समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत अभियंता प्रमुख बलराम सिंह व विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत अभियंता प्रमुख राघवेंद्र प्रसाद सिन्हा होंगे व कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष ई मोतीलाल पिंगुआ करेंगे. इस समारोह में तकनीकी परिचर्चा व डैम की सुरक्षा पर विशेष गोष्ठी आयोजित होगी.

समारोह में झारखंड अभियंत्रण सेवा संघ(जेसा) का देवघर इकाई का वेबसाइट लांच होगा. ‘जेसा’ का यह राज्य का पहला वेबसाइट होगा. इस वेबसाइट में जल संसाधन, लघु सिंचाई, आरसीडी, आरइओ, ग्रामीण कार्य विभाग से देवघर में संचालित सभी योजनाओं का ब्योरा व संघ के पदाधिकारियों के विषय में सूचनाएं रहेगी.

समारोह में विद्युत व दूर संचार विभाग के भी सभी डिग्री होल्डर अभियंता शामिल होंगे. उक्त जानकारी संघ के कोषाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी, संतोष कुमार तिवारी, मोहम्मद जी हैदर, सुबोध कुमारी सिंह व कृष्ण मुरारी सिन्हा ने पत्रकारों को संयुक्त रुप से दी.

Next Article

Exit mobile version