देवघर जमीन घोटाला मामले की सुनवाई अगस्त में होगी
रांची : झारखंड हाइकोर्ट में मंगलवार को देवघर में हुए करोड़ों रुपये के जमीन घोटाले व दस्तावेजों को नष्ट करने को लेकर दायर जनहित याचिका पर आंशिक सुनवाई हुई. जस्टिस डीएन पटेल व जस्टिस रत्नाकर भेंगरा की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई जुलाई माह तक के लिए स्थगित कर दी. अब मामले की विस्तृत सुनवाई […]
रांची : झारखंड हाइकोर्ट में मंगलवार को देवघर में हुए करोड़ों रुपये के जमीन घोटाले व दस्तावेजों को नष्ट करने को लेकर दायर जनहित याचिका पर आंशिक सुनवाई हुई. जस्टिस डीएन पटेल व जस्टिस रत्नाकर भेंगरा की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई जुलाई माह तक के लिए स्थगित कर दी. अब मामले की विस्तृत सुनवाई अगस्त माह में होगी. गौरतलब है कि जिला बार एसोसिएशन, देवघर की ओर से जनहित याचिका दायर कर जमीन घोटाले की सीबीआइ जांच की मांग की गयी थी. कोर्ट के आदेश पर सीबीआइ ने दो प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की तथा चार्जशीट भी दायर कर दिया है.