दोनों पक्षों से कुल आठ पर मारपीट व छिनतई की प्राथमिकी दर्ज

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय मोहनपुर हाट के समीप दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में कुल आठ लोगों पर दोनों से प्राथमिकी दर्ज हुई है. पहले पक्ष में कमली देवी ने मोहनपुर बजार निवासी महेश्वर यादव, प्रधान रंजीत कुमार यादव, संजीव कुमार, नवीनदेव यादव समेत पांच पर मारपीट, गाली-गलौच व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 8:05 PM

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय मोहनपुर हाट के समीप दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में कुल आठ लोगों पर दोनों से प्राथमिकी दर्ज हुई है. पहले पक्ष में कमली देवी ने मोहनपुर बजार निवासी महेश्वर यादव, प्रधान रंजीत कुमार यादव, संजीव कुमार, नवीनदेव यादव समेत पांच पर मारपीट, गाली-गलौच व दलित प्रताड़ना की प्राथमिक दर्ज करायी है. महिला का आरोप है कि उक्त लोगों ने मारपीट व गाली-गलौच कर उनका गुमटी व सामान क्षतिग्रस्त कर दिया. इधर दूसरे पक्ष से संजीव कुमार ने मुंशी दास, योगेंद्र दास व कमली देवी पर मारपीट व चेन छनतई की प्राथमिकी दर्ज करायी है. संजीव के अनुसार वह चापानल की मरम्मत करवा रहे थे, इसी बीच उक्त तीनों ने मारपीट की व सोने का चेन छिन लिया. इस मामले में बंका मौजा के प्रधान रंजीत कुमार यादव का कहना है कि साजिश के तहत केस दर्ज कराया गया है. घटना के वक्त वह थाने पर ही एक काम से गये थे. अनुसंधान में सबक कुछ साफ हो जायेगा.