वार्ड नंबर 26 के प्रत्याशी सुधीर पासी का दौरा
देवघर : वार्ड नंबर 26 के पार्षद प्रत्याशी सुधीर पासी ने अपने चुनावी क्षेत्र खपरोडीह, पुनसिया, महथा टोला व अनूपमांझीडीह आदि मुहल्लों का दौरा किया. इस दौरान सुधीर ने कांटेदार चम्मच पर वोट देने की अपील की. खपरोडीह में सुधीर के चुनावी कार्यालय का उदघाटन वायोवृद्ध नेता बद्री सिंह ने किया. इस अवसर पर मिसरी […]
देवघर : वार्ड नंबर 26 के पार्षद प्रत्याशी सुधीर पासी ने अपने चुनावी क्षेत्र खपरोडीह, पुनसिया, महथा टोला व अनूपमांझीडीह आदि मुहल्लों का दौरा किया. इस दौरान सुधीर ने कांटेदार चम्मच पर वोट देने की अपील की. खपरोडीह में सुधीर के चुनावी कार्यालय का उदघाटन वायोवृद्ध नेता बद्री सिंह ने किया. इस अवसर पर मिसरी महतो, चंडी महतो, बबली महतो, दीपू द्वारी, कार्तिक महतो, कोका मोहलीख् धूसन पासी व काली मोहली आदि थे.