विद्युत विभाग : 32 रेड, 13 पर प्राथमिकी

संवाददाता, देवघर विद्युत विभाग ने बुधवार को रेड डे मनाया. रेड डे के तहत देवघर डिवीजन के तीन सब डिवीजन में 32 उपभोक्ताओं के यहां रेड किया. बिजली चोरी के आरोप में 13 उपभोक्ताओं पर 1.06 लाख जुर्माना करते हुए संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया. कार्यपालक अभियंता रामजन्म यादव ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 8:05 PM

संवाददाता, देवघर विद्युत विभाग ने बुधवार को रेड डे मनाया. रेड डे के तहत देवघर डिवीजन के तीन सब डिवीजन में 32 उपभोक्ताओं के यहां रेड किया. बिजली चोरी के आरोप में 13 उपभोक्ताओं पर 1.06 लाख जुर्माना करते हुए संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया. कार्यपालक अभियंता रामजन्म यादव ने बताया कि सारठ सब डिवीजन में 10 रेड, तीन एफआइ एवं 12 हजार जुर्माना, देवघर सब डिवजीन में 12 रेड, चार एफआइआर एवं 64 हजार फाइन एवं जसीडीह सब डिवीजन में 10 रेड, छह एफआइआर एवं तीस हजार रुपये जुर्माना किया. रेड टीम में क्षेत्र के कनीय अभियंता भी शामिल थे.