मेयर प्रत्याशी रीता नरौने ने जन संपर्क कर विजयी बनाने की अपील
फोटो दिनकर के फोल्डर में रीता नरौने के नाम सेसंवाददाता, देवघरमेयर प्रत्याशी सह बालो दा की पत्नी रीता नरौने ने बुधवार को विलियम्स टाउन, सलौना, बरमसिया, कास्टर टाउन, भुरभूरा, स्टेशन रोड, बम बम बाबा कॉलोनी, रांगा मोड़ आदि एक दर्जन जगहों का दौरा किया. इस दौरान लोगों की समस्या से अवगत हुई. उनसे जीत दिलाने […]
फोटो दिनकर के फोल्डर में रीता नरौने के नाम सेसंवाददाता, देवघरमेयर प्रत्याशी सह बालो दा की पत्नी रीता नरौने ने बुधवार को विलियम्स टाउन, सलौना, बरमसिया, कास्टर टाउन, भुरभूरा, स्टेशन रोड, बम बम बाबा कॉलोनी, रांगा मोड़ आदि एक दर्जन जगहों का दौरा किया. इस दौरान लोगों की समस्या से अवगत हुई. उनसे जीत दिलाने की अपील की. मौके पर राकेश नरौने उर्फ सुग्गा, त्रिलोक राम मिश्रा, दिलीप श्रृंगारी, फिरोज, इम्तयाज, नजरुल, जहीर, मो गुलाम, मुकेश मंडल, बबन झा, दीपू परिहस्त, पिंकू दुबे, पप्पू कुमार, राजीव गुप्ता, संजय गुप्ता, उत्तम महथा, दिनेश महथा, राजू महथा, कुमोद महथा आदि मौजूद थे.