क्षेत्र में भ्रमण कर शैलजा ने मांगा आशीर्वाद

फोटो दिनकर के फोल्डर में शैलजा के नाम सेसंवाददाता, देवघरवार्ड नं 18 के पार्षद प्रत्याशी शैलजा देवी ने गुरुवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. इस अवसर पर अपने क्षेत्र के जलसार रोड, पं बीएन झा मुख्य पथ, श्रृंगारी गली, शिवगंगा लेन, चैतन्य नाथ जजवाड़े पथ, राउत कॉलोनी आदि मुहल्लों में भ्रमण कर लोगों से मिली. उनसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 8:05 PM

फोटो दिनकर के फोल्डर में शैलजा के नाम सेसंवाददाता, देवघरवार्ड नं 18 के पार्षद प्रत्याशी शैलजा देवी ने गुरुवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. इस अवसर पर अपने क्षेत्र के जलसार रोड, पं बीएन झा मुख्य पथ, श्रृंगारी गली, शिवगंगा लेन, चैतन्य नाथ जजवाड़े पथ, राउत कॉलोनी आदि मुहल्लों में भ्रमण कर लोगों से मिली. उनसे अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. मौके पर राजू झा, मुकेश श्रृंगारी, मिलन मठपति, बच्चन, कुंदन श्रृंगारी, विक्की मठपति, राजू झा, मोंटी पलिवार, धौन मणी, सागर श्रृंगारी, चंचल कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version