देर शाम मधुपुर सीओ पहुंचे देवघर, लिया आरओ का प्रभार
देवघर. देर शाम चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मधुपुर सीओ संजय कुमार प्रसाद निर्वाची पदाधिकारी (वार्ड नंबर एक से 12 तक के लिए) के तौर पर प्रभार लेने अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी जय ज्योति सामंता पूर्व से अपने कार्यालय में मौजूद थे. सीओ श्री प्रसाद ने उनसे मंत्रणा करने के बाद गुरूवार से […]
देवघर. देर शाम चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मधुपुर सीओ संजय कुमार प्रसाद निर्वाची पदाधिकारी (वार्ड नंबर एक से 12 तक के लिए) के तौर पर प्रभार लेने अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी जय ज्योति सामंता पूर्व से अपने कार्यालय में मौजूद थे. सीओ श्री प्रसाद ने उनसे मंत्रणा करने के बाद गुरूवार से इलेक्शन सेल को पूर्व की भांति संचालित करने को लेकर बातें कही. सूत्रों की मानें तो डीसी अमीत कुमार के निर्देश पर अनुमंडल कार्यालय के लिए गठित इलेक्शन सेल को पूर्व की भांति ही काम करने का निर्देश दिया गया है. इससे पूर्व चुनाव आयोग के निर्देशानुसार दोपहर बाद अनुमंडल पदाधिकारी को पार्षद पद (एक से 12 नंबर तक) के निर्वाची पदाधिकारी के पद से अलग किये जाने की खबर आते ही अनुमंडल कार्यालय में खामोशी छा गयी. सभी कर्मचारी आयोग के फैसले पर आश्चर्य व्यक्त करते नजर आये. हालांकि पत्र आने के बाद किसी भी कर्मचारी ने कुछ भी बताने से इंकार किया.