प्रत्याशी बिहारी महतो ने किया जनसंपर्क

फोटो अजय में संवाददाता, देवघर वार्ड नंबर-27 के प्रत्याशी बिहारी महतो ने बुधवार को अपने वार्ड क्षेत्र का सघन दौैरा किया. इस क्रम में प्रत्याशी ने क्षेत्र के बंधा में तरण टिल्हा, दुमका रोड स्थित हरिजन टोला, छींट करनीबाग, हाथी पहाड़, सखुआ जंगल आदि का भ्रमण कर वहां रहने वाले वोटरों से अपने चुनाव चिह्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 8:05 PM

फोटो अजय में संवाददाता, देवघर वार्ड नंबर-27 के प्रत्याशी बिहारी महतो ने बुधवार को अपने वार्ड क्षेत्र का सघन दौैरा किया. इस क्रम में प्रत्याशी ने क्षेत्र के बंधा में तरण टिल्हा, दुमका रोड स्थित हरिजन टोला, छींट करनीबाग, हाथी पहाड़, सखुआ जंगल आदि का भ्रमण कर वहां रहने वाले वोटरों से अपने चुनाव चिह्न लिफाफा के लिए वोट मांगा. मौके पर उनके साथ मुंशी राय, रामचंद्र राय, विभीषण तुरी, साइकल तुरी, हरिहर तुरी, बुद्धन कोल, दुलु कोल, अतवारी यादव, जितेंद्र तुरी आदि शामिल थे.