डीएसइ ने किया प्रखंड संसाधन केंद्र का औचक निरीक्षण, दिये निर्देश
ड्रेस कोड में रहें शिक्षक-शिक्षिकाएं देवीपुर. डीएसइ सुधांशु शेखर मेहता ने प्रखंड संसाधन केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया था. डीएसइ ने सभी विद्यालयों से उपयोगिता प्रमाण पत्र मांगा. इस दौरान पोशाक वितरण का प्रमाण पत्र अविलंब मांगा गया है. जून से सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को ड्रेस कोड में […]
ड्रेस कोड में रहें शिक्षक-शिक्षिकाएं देवीपुर. डीएसइ सुधांशु शेखर मेहता ने प्रखंड संसाधन केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया था. डीएसइ ने सभी विद्यालयों से उपयोगिता प्रमाण पत्र मांगा. इस दौरान पोशाक वितरण का प्रमाण पत्र अविलंब मांगा गया है. जून से सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को ड्रेस कोड में विद्यालय संचालन करना है. इसके अलावा टाइ भी पहनना होगा. विद्यालय का चहारदीवारी निर्माण, शौचालय निर्माण व साफ-सफाई का निर्देश दिया गया है. ज्ञात हो कि प्रखंड के दर्जनों स्कूल में शौचालय नहीं बन पाया है. इसके लिए विशेष रूप से शौचालय निर्माण कराने की बात कही. इस क्रम में कई विद्यालयों का भ्रमण औचक रूप से किया व अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछने की बात कही. मौके पर बीइइओ सुमिता मरांडी, बीपीओ सुनिल वर्णवाल, वीणा हेलेन टुडू व सभी बीआरसी कर्मी उपस्थित थे.