ट्रेन में बदला बैग आरपीएफ के हवाले
प्रतिनिधि, जसीडीह ट्रेन में सफर के दौरान चकाई के दीपक कुमार का बैग बदले जाने में जसीडीह आरपीएफ के हवाले किया. श्री कुमार ने बताया कि कियूल में अकालतख्त ट्रेन में सवार होकर जसीडीह के लिए चले. इसी क्रम में किसी यात्री ने अपना बैग छोड़ कर उसका बैग ले गया. जब जसीडीह स्टेशन आया […]
प्रतिनिधि, जसीडीह ट्रेन में सफर के दौरान चकाई के दीपक कुमार का बैग बदले जाने में जसीडीह आरपीएफ के हवाले किया. श्री कुमार ने बताया कि कियूल में अकालतख्त ट्रेन में सवार होकर जसीडीह के लिए चले. इसी क्रम में किसी यात्री ने अपना बैग छोड़ कर उसका बैग ले गया. जब जसीडीह स्टेशन आया और देखा उसका बैग के जगह दूसरा बैग रखा हुआ है. इसके बाद उक्त बैग को आरपीएफ के हवाले कर दिया.