इंटर कला में छात्राओं ने लहराया परचम

फोटो कैप्सन ष्ष्वेता अपने परजिनों के साथ खुषियां मनातेप्रतिनिधि, सारवां प्लस टू इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय सारवां के कला संकाय में छात्राओं ने परचम लहराया. गोलाबाजार निवासी पेशे से टेलर मास्टर विनोद प्रसाद साह की पुत्री श्वेता कुमारी ने कला संकाय में 314 अंक व बुलबुल कुमारी ने भी 314 अंक लाकर संयुक्त रूप से विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 9:05 PM

फोटो कैप्सन ष्ष्वेता अपने परजिनों के साथ खुषियां मनातेप्रतिनिधि, सारवां प्लस टू इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय सारवां के कला संकाय में छात्राओं ने परचम लहराया. गोलाबाजार निवासी पेशे से टेलर मास्टर विनोद प्रसाद साह की पुत्री श्वेता कुमारी ने कला संकाय में 314 अंक व बुलबुल कुमारी ने भी 314 अंक लाकर संयुक्त रूप से विद्यालय की टॉपर रही. श्वेता ने बताया कि आइपीएस बनने का उसका सपना है. सफलता का श्रेय माता विनिता देवी, पिता विनोद प्रसाद साह, भाई शुभम कुमार गुप्ता व सहपाठी माम्पी दता को दिया है़ इस क्रम में विद्यालय की माम्पी दता 310, चांदनी कुमारी 306 नीखत प्रवीण 302 अंक लाकर अव्वल रहे.

Next Article

Exit mobile version