मामा घर से युवक का अपहरण, मामला दर्ज
प्रतिनिधि, सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के महुआटांड़ गांव के बाबूलाल राय का अपहरण का मामला अपहृत के ससुर द्वारिका राय व पिता सहदेव राय ने सोनारायठाढ़ी थाना में दर्ज कराया है. मामले में अज्ञात को आरोपित किया गया है. दर्ज मामले में शिकायतकर्ता ने बताया कि अपहरण कर्ता ने एक लड़की की मांग की. लड़की की […]
प्रतिनिधि, सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के महुआटांड़ गांव के बाबूलाल राय का अपहरण का मामला अपहृत के ससुर द्वारिका राय व पिता सहदेव राय ने सोनारायठाढ़ी थाना में दर्ज कराया है. मामले में अज्ञात को आरोपित किया गया है. दर्ज मामले में शिकायतकर्ता ने बताया कि अपहरण कर्ता ने एक लड़की की मांग की. लड़की की मांग के बाद ही अपहृत को छोड़ने की बात कही है. अपहृत व्यक्ति मोहनपुर थाना के पोस्तवारी गांव निवासी का रहने वाला है व उसका ससुराल पालाजोरी थाना के सिरसा गांव में है. बाबूलाल राय अपने मामा घर महुआटांड़ आया था. 19 मई को बाबूलाल राय मामा घर से शाम सात बजे शौच के लिए बाहर गया था. उसके बाद से घर वापस नही आया है. मोबाइल लोकेशन के आधार पर सोनारायठाढ़ी थाना प्रभारी सुमन कुमार सिन्हा व पालाजोरी थाना प्रभारी दिनेश लाल ने संयुक्त रूप से पालाजोरी थाना क्षेत्र के कई गांव में छापामारी की. लेकिन पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. पुलिस को बैरंग वापस लौटना पड़ा. थाना प्रभारी सुमन कुमार सिन्हा ने बताया की बहुत जल्द ही युवक को बरामद कर लिया जायेगा. इधर अपहरण को लेकर बाबूलाल राय के घर व ससुराल के लोग काफी भयभीत हैं.