हेडिंग : दिपाली सान्याल उच्च शिक्षा हासिल करना चाहती हैं
फोटो संख्या ———सुभाष की. कैप्सन : टॉपर होने की खुशी में दिपाली को रसगुल्ला खिलाती मां देवी शान्याल साथ में पिता वरुणादित्य शान्याल- अनंतकाल तक माता-पिता की सेवा करना चाहती हैं दिपाली- देवघर टॉपर की जानकारी कॉलेज के प्रिंसिपल से मिली- माता-पिता ने कहा : बेटी की इच्छा में ही हमलोगों की खुशी हैसंवाददाता, देवघर […]
फोटो संख्या ———सुभाष की. कैप्सन : टॉपर होने की खुशी में दिपाली को रसगुल्ला खिलाती मां देवी शान्याल साथ में पिता वरुणादित्य शान्याल- अनंतकाल तक माता-पिता की सेवा करना चाहती हैं दिपाली- देवघर टॉपर की जानकारी कॉलेज के प्रिंसिपल से मिली- माता-पिता ने कहा : बेटी की इच्छा में ही हमलोगों की खुशी हैसंवाददाता, देवघर रमा देवी बाजला महिला कॉलेज की छात्रा दिपाली शान्याल ने इंटरमीडिएट कला वार्षिक परीक्षा में 368 अंक हासिल देवघर टॉपर रही. नृत्य-संगीत में गहरी रूचि रखने वाली दिपाली को रिजल्ट पर सहज भरोसा नहीं हो रहा है कि वो देवघर टॉपर हुई हैं. प्रभात खबर से बातचीत में दिपाली ने कहा कि मेरी इच्छा उच्च शिक्षा हासिल कर समाज सेवा करने की है. परीक्षा परिणाम की जानकारी इंटरनेट से मिली. लेकिन, देवघर टॉपर हुई हूं. इसकी जानकारी कॉलेज के प्रिंसिपल मैडम ने फोन पर दी. काफी खुशी हुई. मेरे माता-पिता भी बेहद खुश हैं. पिता वरुणादित्य शान्याल सत्संग ऑफिस में कार्यरत हैं. मां देवी शान्याल गृहिणी हैं. पढ़ाई में माता-पिता का भरपूर सहयोग प्राप्त करने वाली दिपाली की इच्छा है कि उच्च शिक्षा हासिल कर अपने माता-पिता का अनंतकाल तक सेवा करती रहूं. मैट्रिक की परीक्षा हाइस्कूल तपोवन से 66 फीसदी अंक से उत्तीर्ण की. पिता वरुणादित्य एवं मां देवी शान्याल ने कहा कि बेटी की इच्छा में ही हमलोगों की खुशी है. जिस क्षेत्र में भी मुकाम हासिल करना चाहती हैं. उसके लिए हम हमेशा तैयार रहेंगे. सब कुछ जय गुरु की कृपा है.