प्रत्याशियों ने किया जनसंपर्क, वोटरों से की अपील

बिहारी महतो ने किया दौरा, मांगा वोट फोटो अजय में देवघर. वार्ड नंबर-27 के प्रत्याशी बिहारी महतो ने गुरुवार को अपने वार्ड क्षेत्र का सघन दौैरा किया. इस क्रम में प्रत्याशी ने क्षेत्र के अंबा टिल्हा, हरिजन टोला, मुसलिम बस्ती, सखुआ जंगल, घटवारी टोला, बंधा आदि का भ्रमण कर क्षेत्र के वोटरों से चुनाव चिह्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 1:04 AM

बिहारी महतो ने किया दौरा, मांगा वोट फोटो अजय में देवघर. वार्ड नंबर-27 के प्रत्याशी बिहारी महतो ने गुरुवार को अपने वार्ड क्षेत्र का सघन दौैरा किया. इस क्रम में प्रत्याशी ने क्षेत्र के अंबा टिल्हा, हरिजन टोला, मुसलिम बस्ती, सखुआ जंगल, घटवारी टोला, बंधा आदि का भ्रमण कर क्षेत्र के वोटरों से चुनाव चिह्न लिफाफा के लिए वोट मांगा. प्रत्याशी संग मौके पर प्राणेश सिंह, जितेंद्र तुरी, मुंशी राय, जालिम सिंह, सायकल तुरी, विक्की यादव, गोविंद यादव, चिराउद्दीन अंसारी, राजेश राय, नरेश राय, राजू यादव, बुद्धन कोल, अमित साह, संजय साह, विनोद बरनवाल, अतवारी यादव आदि शामिल थे. ……………………………………..सुनीता देवी ने किया जनसंपर्क देवघर. वार्ड नंबर 31 की प्रत्याशी सुनीता देवी ने गुरुवार को अपने वार्ड क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने तीन नंबर फांड़ी, रेड रोज स्कूल की गली, सूरज मल जालान रोड, बावनबीघा मुहल्ला आदि मुहल्लों में रहने वाले लोगों से मिल कर अपने चुनाव चिन्ह डीजल पंप पर वोट की अपील की. मौके पर प्रत्याशी के साथ मुकेश कुमार, मुकेश सिंह, माखन लाल, दीपक कुमार यादव, पप्पु कुमार साह, संतोष साह आदि शामिल थे. ……………………………देवेंद्र यादव ने किया जनसंपर्क देवघर. निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर-पांच के प्रत्याशी देवेंद्र कुमार यादव ने गुरूवार को अपने क्षेत्र के कुंजीसार, बंधनाटिल्हा, रामचंद्रपुर, चांदपुर, गायत्री शक्तिपीठ सहित कई इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने इवीएम की संख्या-03 पर स्थित अपने चुनाव चिह्न- दाव छाप पर वोट करने की अपील की. मौके पर अर्जुन पंडित, रामाधार झा, मुरली यादव, गुड्डन सिंह, दिलीप यादव, सोहन पंडित, पप्पु मियां, मेहबूब आदि थे.

Next Article

Exit mobile version