11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कस सकता है चुनाव आयोग का शिकंजा

देवघर: नगर निगम चुनाव-2015 में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मेयर समेत वार्ड के सभी प्रत्याशियों को अपने चुनावी खर्चे से संबंधित लेखा तीन अलग-अलग तिथियों (15,19 व 23 मई) को जिला व्यय कोषांग में जमा करने का निर्देश दिया गया था. मगर इनमें से एक दर्जन ऐसे प्रत्याशी हैं जो 15 व 19 मई दोनों […]

देवघर: नगर निगम चुनाव-2015 में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मेयर समेत वार्ड के सभी प्रत्याशियों को अपने चुनावी खर्चे से संबंधित लेखा तीन अलग-अलग तिथियों (15,19 व 23 मई) को जिला व्यय कोषांग में जमा करने का निर्देश दिया गया था. मगर इनमें से एक दर्जन ऐसे प्रत्याशी हैं जो 15 व 19 मई दोनों ही तिथियों में अपना लेखा ब्यौरा कोषांग में जमा नहीं किये हैं. संयोगवश ये सभी वर्तमान पार्षद हैं.

विभागीय पदाधिकारियों का मानना है कि उक्त प्रत्याशियों को आयोग के दिशा-निर्देश की जानकारी नहीं है या फिर ये जान बूझकर लेखा जमा नहीं कर रहे हैं.

126 प्रत्याशियों का जमा नहीं हुआ लेखा-ब्योरा
इनके अलावा मेयर समेत पार्षद पद के कुल 126 प्रत्याशियों ने दूसरे चरण में (19 मई) अपना ब्योरा जमा नहीं किया. इनमें से दो प्रत्याशी मेयर पद (सावित्री देवी व अनिता चौधरी) के और शेष 124 प्रत्याशी पार्षद पद के हैं. इन सभी ने पहले चरण का लेखा-जोखा कोषांग में जमा किया था. मगर दूसरे चरण में ये सभी अनुपस्थित रहे.
कोषांग ने डीसी व आरओ को सौंपी सूची
विभागीय सूत्रों की मानें तो जिला व्यय कोषांग ने इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों को पार्षदों की सूची सौंप दी है. जल्द ही इस मामले में प्रत्याशियों को नोटिस जारी की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें