बीआइटी में दी गयी फाइलेरिया की दवा

फोटो राजीव में हैंप्रतिनिधि, जसीडीहजसीडीह स्थित बीआइटी परिसर में जिला फाइलेरिया नियंत्रण समिति देवघर व एनएसएस की ओर से संस्थान के लोगों को दवा खिलायी गयी. इस संबंध में डॉ दिग्विजय भारद्वाज ने बताया कि जिला फाइलेरिया नियंत्रण समिति देवघर के तहत जसीडीह सीएचसी के द्वारा घर-घर जाकार फाइलेरिया नियंत्रण की दवा खिलायी जानी है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 8:06 PM

फोटो राजीव में हैंप्रतिनिधि, जसीडीहजसीडीह स्थित बीआइटी परिसर में जिला फाइलेरिया नियंत्रण समिति देवघर व एनएसएस की ओर से संस्थान के लोगों को दवा खिलायी गयी. इस संबंध में डॉ दिग्विजय भारद्वाज ने बताया कि जिला फाइलेरिया नियंत्रण समिति देवघर के तहत जसीडीह सीएचसी के द्वारा घर-घर जाकार फाइलेरिया नियंत्रण की दवा खिलायी जानी है, इसे लेकर शुक्रवार को बीआइटी के छात्र-छात्राओं, शिक्षक व संस्थान के सभी कर्मियों को दवा दी गयी. साथ ही फाइलेरिया नियंत्रण के बारे में भी जानकारी दी गयी. मौके पर सीएचसी एसआइ बिनोद कुमार, एमटीएस राजीव रंजन, बीआइटी एनएसएस के अशोक कुमार सिंह, अलका श्रीवास्तव, डॉ आरके पॉल आदि थे.

Next Article

Exit mobile version