श्रावणी मेला में 10 सड़कों की मरम्मत पर खर्च होंगे 18 करोड़

संवाददाता, देवघरश्रावणी मेला की तैयारी को लेकर देवघर की सड़कों की विशेष मरम्मत होगी. पथ निर्माण विभाग ने 10 सड़कों का प्रस्ताव तैयार किया है. इन सड़कों की मरम्मत में 18 करोड़ रुपये खर्च होंगे. 10 सड़कों में चार सड़क नगर निगम के अधीन है. पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता ने निगम की चार सड़कों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 9:06 PM

संवाददाता, देवघरश्रावणी मेला की तैयारी को लेकर देवघर की सड़कों की विशेष मरम्मत होगी. पथ निर्माण विभाग ने 10 सड़कों का प्रस्ताव तैयार किया है. इन सड़कों की मरम्मत में 18 करोड़ रुपये खर्च होंगे. 10 सड़कों में चार सड़क नगर निगम के अधीन है. पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता ने निगम की चार सड़कों को टेकओवर करने के लिए डीसी से एनओसी मांगी है. पीडब्ल्यूडी में निगम की सड़क तब्दील होने के बाद प्रत्येक वर्ष इन सड़कों की मरम्मत होगी. पीडब्ल्यूडी ने प्राक्कलन राशि की स्वीकृति के लिए विभागीय सचिव को प्रस्ताव भेज दिया है. पिछले दिनों पीडब्ल्यूडी की प्रधान सचिव राजबाला वर्मा ने श्रावणी मेला के मद्देनजर देवघर की प्रमुख सड़क व कांवरिया रुट लाइनिंग की सड़कों का निरीक्षण कर कार्यपालक अभियंता यादवेंद्र सिंह चौहान को एक सप्ताह के अंदर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया था. श्रावणी मेला से पहले इन सड़कों को तैयार करने की योजना है. नगर निगम की यह सड़क अब पीडब्ल्यूडी में होगी तब्दील- रिखिया मोड़ से शिवगंगा- तिवारी चौक से बीएन झा- झौंसागढ़ी से करनीबाद भाया कुष्ठाश्रम- आंबेडकर चौक से परमेश्वर दयाल रोड वीआइपी चौक इन सड़कों की होगी विशेष मरम्मत – सत्संग चौक से बैजनाथपुर- सत्संग नगर से भिरखीबाद- देवघर स्टेशन रोड – देवघर से मधुपुर भाया मोहनपुर घाट- देवघर-दर्दमारा रोड- सत्संग चौक से सारठ मुख्य पथ