गोड्डा के स्कूलों में 450 शौचालय बनायेगा एनटीपीसी

-एनटीपीसी कहलगांव जुलाई 2015 तक पूरा करवायेगा काम-स्वच्छ विद्यालय अभियान के तहत बनेगा शौचालय-एनटीपीसी के सीएसआर महाप्रबंधक ने दी जानकारीमुख्य संवाददाता, देवघरप्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ विद्यालय अभियान में एनटीपीसी योगदान देगा. एनटीपीसी के महाप्रबंधक (सीएसआर एंड आरएंड आर) ने घोषणा की है कि कंपनी की ओर से देश भर के 14650 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 10:08 PM

-एनटीपीसी कहलगांव जुलाई 2015 तक पूरा करवायेगा काम-स्वच्छ विद्यालय अभियान के तहत बनेगा शौचालय-एनटीपीसी के सीएसआर महाप्रबंधक ने दी जानकारीमुख्य संवाददाता, देवघरप्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ विद्यालय अभियान में एनटीपीसी योगदान देगा. एनटीपीसी के महाप्रबंधक (सीएसआर एंड आरएंड आर) ने घोषणा की है कि कंपनी की ओर से देश भर के 14650 स्कूलों में 24431 शौचालय का निर्माण कराया जायेगा. इसकी सूची मानव संसाधन मंत्रालय से ले ली गयी है. इसके तहत गोड्डा जिले में एनटीपीसी कहलगांव की ओर से लगभग 450 शौचालय का निर्माण होगा. महाप्रबंधक सुशील कुमार जैन ने कहा है कि सीएसआर के तहत एनटीपीसी का लक्ष्य है कि जुलाई 2015 तक शौचालय निर्माण का काम पूरा करवा लिया जायेगा. गोड्डा जिले के बसंतराय, बोआरीजोर, गोड्डा, महगामा, मेहरमा, पथरगामा, सुंदरपहाड़ी, ठाकुरगंगटी प्रखंड के चयनित स्कूलों में जहां शौचालय नहीं है, वहां एनटीपीसी शौचालय का निर्माण करवायेगी. उक्त आशय की सूचना महाप्रबंधक श्री जैन ने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को दी है.——गोड्डा जिले में एनटीपीसी शौचालय बनायेगी. उसी तरह देवघर और दुमका के लिए भी इसीएल व अन्य एजेंसियां शौचालय का निर्माण करवायेगी. कुल मिलाकर गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में तकरीबन 2300 शौचालयों का निर्माण सीएसआर के तहत होगा. अब कोई भी स्कूल शौचालय विहिन नहीं रहेगा.-निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा लोकसभा

Next Article

Exit mobile version