दहेज प्रताड़ना के मामले में पिता-पुत्र गिरफ्तार
मोहनपुर. थाना क्षेत्र के बाघमारी गांव निवासी रासमनी देवी ने 2013 में अपने पति व ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. शुक्रवार को पुलिस ने छापेमारी कर रासमनी देवी के पति रोहित दास व ससुर समर दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इधर धावाटांड़ गांव में जमीन विवाद में […]
मोहनपुर. थाना क्षेत्र के बाघमारी गांव निवासी रासमनी देवी ने 2013 में अपने पति व ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. शुक्रवार को पुलिस ने छापेमारी कर रासमनी देवी के पति रोहित दास व ससुर समर दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इधर धावाटांड़ गांव में जमीन विवाद में टेबू दास के साथ मारपीट हो गयी. टेबी दास ने अपने ही गांव के उमेश दास, मुठू दास व पार्वती देवी पर रात 10 बजे घर में घुसकर मारपीट का आरोप लगाया है.