पुनासी डैम निर्माण की जरूरत नहीं का उल्लेख नहीं है याचिका में : फणींद्र कुमार

देवघर. पुनासी डैम को लेकर हाइकोर्ट रांची में दाखिल याचिका में इंटरवेनर बने फणींद्र कुमार ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि याचिका में इस बाद का उल्लेख नहीं है कि पुनासी डैम निर्माण की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा है कि यह याचिका सांसद निशिकांत दुबे की ओर से दाखिल की गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 12:07 AM

देवघर. पुनासी डैम को लेकर हाइकोर्ट रांची में दाखिल याचिका में इंटरवेनर बने फणींद्र कुमार ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि याचिका में इस बाद का उल्लेख नहीं है कि पुनासी डैम निर्माण की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा है कि यह याचिका सांसद निशिकांत दुबे की ओर से दाखिल की गयी है जिसमें हाइकोर्ट ने निर्माण में हो रहे विलंब पर टिप्पणी की है. पुनासी डैम का खर्च बढ़ा पर पानी नहीं मिला शीर्षक से छपी खबर में डैम निर्माण की जरूरत नहीं की बात छप गयी थी. इस संबंध में श्री कुमार ने कहा है कि हाइकोर्ट में दाखिल इंटरवेनर याचिका में नदी की मुख्य धारा को बांधने के पूर्व सभी विस्थापितों को सुरक्षित स्थान पर बसाने व पुनर्व्यवस्थापन की सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने का अनुतोष की याचना की है. डैम निर्माण कार्य शीघ्र कराने तथा विस्थापितों को डूबने से बचाने की प्रार्थना की गयी है.

Next Article

Exit mobile version