वार्ड नंबर 27 के प्रत्याशी प्रकाश पोद्दार ने किया दौरा

फोटो : अमरनाथ में प्रकाश पोद्दार के नाम सेदेवघर : वार्ड नंबर 27 के पार्षद प्रत्याशी प्रकाश पोद्दार ने अपने चुनावी क्षेत्रों का दौरा कर घर-घर मतदाताओं से डोली छाप पर वोट देने की अपील की. प्रकाश ने बंधा समेत विभिन्न मुहल्लों का दौरा किया. प्रकाश के समर्थन में पार्षद प्रत्याशी सुनील कुमार भी उतरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 12:07 AM

फोटो : अमरनाथ में प्रकाश पोद्दार के नाम सेदेवघर : वार्ड नंबर 27 के पार्षद प्रत्याशी प्रकाश पोद्दार ने अपने चुनावी क्षेत्रों का दौरा कर घर-घर मतदाताओं से डोली छाप पर वोट देने की अपील की. प्रकाश ने बंधा समेत विभिन्न मुहल्लों का दौरा किया. प्रकाश के समर्थन में पार्षद प्रत्याशी सुनील कुमार भी उतरे व सुनील ने लोगों से प्रकाश को डोली छाप पर वोट देने की अपील की. इस अवसर पर संजीव झा, बबलू बलियासे, अशोक चौधरी, सुधीर सिंह, परमानंद पोद्दार, भोला पोद्दार, गोकुल तूरी, बच्चू सिंह, बुढ़ा राय, देवी राय, अजुर्ुन, तूरी, कमल तूरी, काशी तूूरी, परमेश्वर तूरी, शंकर महथा, युगल महथा, सचिदानंद राय, मोहन सिंह, नवी, प्रवीण सिंह व मुकेश सिंह आदि थे.