छात्र नेता व इंजीनियर के बीच मारपीट
संवाददाता, दुमकाएनआरईपी के सहायक अभियंता नंदलाल सिंह तथा छात्र चेतना संगठन के केंद्रीय प्रमुख हिमांशु मिश्रा व उनके भाई शांतनु मिश्रा के साथ दुमका के डंगालपाड़ा मुहल्ले में हाथापाई हो गयी. हाथापाई में सहायक अभियंता नंदलाल सिंह के हाथ में गंभीर चोट आयी है. घटना रात के सवा नौ बजे की है. अभियंता श्री सिंह […]
संवाददाता, दुमकाएनआरईपी के सहायक अभियंता नंदलाल सिंह तथा छात्र चेतना संगठन के केंद्रीय प्रमुख हिमांशु मिश्रा व उनके भाई शांतनु मिश्रा के साथ दुमका के डंगालपाड़ा मुहल्ले में हाथापाई हो गयी. हाथापाई में सहायक अभियंता नंदलाल सिंह के हाथ में गंभीर चोट आयी है. घटना रात के सवा नौ बजे की है. अभियंता श्री सिंह डंगालपाड़ा में किराये के मकान में रहते हैं, वहीं श्री मिश्रा अपने बड़े भाई शांतनु मिश्रा के साथ वहां पहुंचे. कहा जा रहा है कि विपत्र पारित करने को लेकर दोनों में कहासुनी हो गयी और बात खींचतान तक बढ़ गयी. इसी क्रम में श्री सिंह का हाथ कट गया. शोर शराबे से लोगों का मजमा वहां जुट गया. अभियंता देर रात थाने में शिकायत करने पहुंचे हैं.क्या कहते हैं अभियंतासहायक अभियंता नंदलाल सिंह का आरोप है कि सरैयाहाट में एक तालाब की योजना स्वीकृत की गयी थी. इस तालाब की प्राक्कलित राशि 2.68 लाख रुपये की थी, लेकिन जो कार्य हुआ है, वह लाख रुपये का भी नहीं है. पूरा विपत्र पारित करने के लिए संवेदक द्वारा दवाब बनाया जा रहा है. सरेशाम मारपीट में उनके हाथ भी जख्मी हो गया.——————क्या कहते हैं लाभुक तालाब योजना के लाभुक शांतनु मिश्रा के मुताबिक तालाब विपत्र पारित करने के लिए 10 हजार रुपये अतिरिक्त पीसी का डिमांड किया जा रहा था. हमलोगों को घर बुलाया गया था. जब हम उनके घर पहुंचे तो बात बढ़ गयी और कहासुनी हो गयी.——————-फोटो22-दुमका-मारपीट-1/2——————-