युवती के अपहरण का आरोपित दो माह बाद गिरफ्तार
प्रतिनिधिमोहनपुर : थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव की एक आदिवासी युवती का अपहरण दो माह पूूर्व मोहनपुर हाट से हो गया था. अपहरण का आरोप बरमसिया गांव के ही देवलाल हेम्ब्रम पर लगाया गया था. युवती के पिता ने मोहनपुर थाना कांड संख्या 148/2015 में देवलाल हेम्ब्रम पर बहला-फुसला कर अपहरण की प्राथमिक दर्ज करायी […]
प्रतिनिधिमोहनपुर : थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव की एक आदिवासी युवती का अपहरण दो माह पूूर्व मोहनपुर हाट से हो गया था. अपहरण का आरोप बरमसिया गांव के ही देवलाल हेम्ब्रम पर लगाया गया था. युवती के पिता ने मोहनपुर थाना कांड संख्या 148/2015 में देवलाल हेम्ब्रम पर बहला-फुसला कर अपहरण की प्राथमिक दर्ज करायी है. शुक्रवार अपहृत युवती के साथ देवलाल बरमसिया गांव आया तो पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर देवलाल को गिरफ्तार कर लिया. युवती को कोर्ट में पेश कराया गया. जबकि देवलाल को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया.