ऑफिस टाइम में जाम
देवघर: शहर की यातायात व्यवस्था राम भरोसे हो गयी है. सड़कों पर यातायात विभाग की जीप तो दौड़ती है. मगर चौक-चौराहों पर डयूटी बजा रहे जवान सुस्त ही नजर आते हैं. नतीजा यह होता है कि वाहन सड़क के बीचों बीच अपनी वाहन खड़ी कर यात्रियों का इंतजार करते हैं. इसके कारण सड़कों पर ट्रैफिक […]
देवघर: शहर की यातायात व्यवस्था राम भरोसे हो गयी है. सड़कों पर यातायात विभाग की जीप तो दौड़ती है. मगर चौक-चौराहों पर डयूटी बजा रहे जवान सुस्त ही नजर आते हैं. नतीजा यह होता है कि वाहन सड़क के बीचों बीच अपनी वाहन खड़ी कर यात्रियों का इंतजार करते हैं.
इसके कारण सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. इस कारण सड़कों पर आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
जबकि इस कृत्य के लिए उन्हें रोकने-टोकने वाला कोई नहीं है. यह नजारा मीना बाजार चौक, मंदिर मोड़, पानी टंकी मोड़, झौंसागढ़ी स्थित कांटा के समीप के इलाके में सहज ही देखने को मिल जाता है. जबकि आम लोगों को इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए विभागीय पदाधिकारियों की रुचि ही नजर नहीं आती है. ताकि लोगों को कुछ सहूलियत मिल सके.