पुनसिया में कपड़ा व्यवसायी के घर सवा लाख की चोरी

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के पुनसिया मोहली टोला के समीप कपड़ा व्यवसायी शंभुनाथ भालोटिया के घर सेंधमारी कर चोरों ने सवा लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. चोरों ने घर में प्रवेश कर बक्शा निकाल लिया. बक्शे में 15 हजार रुपये नगद, करीब चार भर सोना व चांदी के जेवर थे. घर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 12:05 AM

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के पुनसिया मोहली टोला के समीप कपड़ा व्यवसायी शंभुनाथ भालोटिया के घर सेंधमारी कर चोरों ने सवा लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. चोरों ने घर में प्रवेश कर बक्शा निकाल लिया. बक्शे में 15 हजार रुपये नगद, करीब चार भर सोना व चांदी के जेवर थे. घर में केवल महिलाएं व बच्चे थे. श्री भालोटिया दुमका में कपड़ा दुकान में रहते हैं. सुबह परिजनों ने देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ है व दीवार में छेद कर दिया गया है. इसकी सूचना मोहनपुर थाने व पुनिसया पिकेट को दी गयी. पिकेट प्रभारी रंजीत कुमार झा ने घटना स्थल का जायजा लिया. मालूम हो कि घटना स्थल पुनसिया पिकेट से कुछ ही दूरी पर हैं, लेकिन पिकेट में पर्याप्त पुलिस बल नहीं होने की वजह से पेट्रोलिंग नहीं हो पाती है. कुछ दिनों पहले कालिका विहार में भी चोरों ने मिंटु सिंह के घर दस हजार रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली थी.

Next Article

Exit mobile version